Bonus Share: ये कंपनी दे रही 1:2 का बोनस शेयर, जल्दी करें

Author: Om | Published On: March 7, 2024

दोस्तों इस कंपनी का नाम एमके एक्सिम्ट इंडिया एलईडी है। इस कंपनी ने एक्सचेंज को जानकारी दिया है कि Bonus Share को बोर्ड बैठक में मंजूरी दे दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि 341 करोड रुपए का कंपनी का मार्केट कैप है। वही इस शेयर ने मात्र तीन वर्ष में 1800 फ़ीसदी का सबसे बड़ा रिटर्न दिया है। वही ऐसा बड़े-बड़े इन्वेस्टर का मानना है कि एक Bonus Share को दो शेयर पर मिलने का ऐलान किया गया है। हालांकि कंपनी ने इसके पहले यानी की 2022 के फरवरी में इसी तरह का ऐलान किया था। 

Bonus Share

रिपोर्ट्स का मानना है कि पिछले साल जुलाई-सितंबर (2022-23) के तुलना में इस वर्ष जुलाई-सितंबर (2024-24) का कारोबार 4.14 करोड़ तिमाही के मुनाफे से रहा है। आप लोगों को जानकारी होना चाहिए कि जब किया कंपनी अपने निवेशकों को फ्री में शेयर देती है तो फ्री में दिए गए शेयर को बोनस शेयर कहते हैं।  

बोनस शेयर, सभी निवेशकों को निश्चित अनुपात में मिलता है। यदि कंपनी आप लोगों को 1:2 का बोनस देती है तो इसका मतलब है प्रत्येक दो शेयर पर आप लोगों को एक Bonus Share दिया जाएगा। वही बोनस इश्यू के पश्चात मिले हुए शेयरों का इक्विटी कैपेसिटी इंक्रीज हो जाता है। हालांकि इन शेयर के फेस वैल्यू में कोई चेंजिंग नहीं होता है। जिसका फायदा निवेशक भविष्य में उठाता है

0 comments on “Bonus Share: ये कंपनी दे रही 1:2 का बोनस शेयर, जल्दी करें”

Leave a Comment