Nokia का तगड़ा 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 108MP कैमरा, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ, ख़रीदे

Author: Jayant | Published On: March 7, 2024

Nokia 7610 Fire Lite :- दोस्तो स्वागत है आपका आज के हमारे इस आर्टिकल में आज का हमारा आर्टिकल उन लोगो के लिए है जो नोकिया फोन को पसंद करते है जैसा की आपको पता है अब नोकिया ने नए फोन मार्केट में खूब चल रहे है। ऐसे में ही नोकिया ने मार्केट में आग लगने के लिए अपने नए फोन को उतारने की तैयारी कर ली है जिसका नाम Nokia 7610 fire lite होगा। अभी इस फोन को लॉन्च नही किया गया है मगर आज हम इस आर्टिकल में आपको इस फोन से जुड़ी पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे।

Nokia 7610
Nokia 7610

Nokia 7610 Fire Lite कैमरा 

दोस्तो आपको बता दे की Nokia 7610 fire lite स्मार्टफोन में आपको बैक में ट्रिपल लेंस सेटअप देखने को मिलता है जो की कुछ इस प्रकार है। 108mp+48mp+12mp वहीं सेल्फी कैमरे की बात करे तो इसमें आपको 48mp का लेंस और 8mp का सिंगल सेंसर भी देखने मिलता है

Nokia 7610 Fire Lite डिस्प्ले 

अगर बात की जाती है फोन के क्वालिटी की तो सबसे पहले नजर उसकी डिस्प्ले पर जाती है आइए जानें है इस फोन की डिस्प्ले के बारे में। इस फोन में आपको 4k पिक्चर रेजोल्यूशन के साथ साथ 7.6 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलती है जो की एक्सपर्ट्स की माने तो एक प्रीमियम फोन में ही होती है

Nokia 7610 Fire Lite बैटरी प्रोसेसर व अन्य फीचर 

अब अगर बात की जाती है इसकी बैटरी की तो वो भी इस फोन में आपको 7500mah की देखने को मिलती है जो बाकी फोनो के मुकाबले काफी ज्यादा है और इस फोन में आपको लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 वर्जन देखने को मिलता है जो की लेटेस्ट है। अब बात आती है हर फोन के इंजन यानी उसके प्रोसेसर की तो वो भी आपको इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 gen 1 soc देखने को मिलता है जो की कमाल का प्रोसेसर है।

अगर बात की इस नोकिया के फोन के स्टोरेज व ram की तो इसमें हमे 12gb ram के साथ दो स्टोरेज टाइप देखने को मिलते है जो की है 12/256 और 12/512 इसके साथ ही अगर आप इसके स्टोरेज को और बढ़ाना चाहते है तो आप इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का प्रयोग करके इसके स्टोरेज स्पेस को 1tb तक कर सकते है|

1 thought on “Nokia का तगड़ा 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 108MP कैमरा, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ, ख़रीदे”

Leave a Comment