Small Cap Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्टर ने इस स्मॉलकैप स्टॉक को 6-12 महीने के टाइम फ्रेम में खरीदने की सलाह दी है। पिछले 5 दिनों में यह स्टॉक करीब 15 फ़ीसदी चढ़ चुका है। बेहतरीन ग्लोबल संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को मजबूत रिकवरी के साथ बंद हुआ। बाजार के उतार-चढ़ाव और तिमाही नतीजे के बीच कुछ स्टॉक में ताबड़तोड़ तेजी देखी जा रही है।
ऐसा ही एक शेयर है गेटवे डिस्ट्रिक्ट पार्क लिमिटेड (Gateway Distriparks Ltd). यह एक लॉजिस्टिक स्पेस से संबंधित स्टॉक है। ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने इस Small Cap Stocks to Buy को 6 से 12 महीने के नजरिए से खरीदने की सलाह दी है। पिछले 5 दिन में करीब यह स्टॉक 15 फ़ीसदी उछाल पर है। इस शेयर ने मंगलवार को 52 हफ्ते का नया हाई बनाया। बात करें पिछले 6 महीने की तो इस स्टॉक ने 68% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
Gateway Distriparks: 125 रुपये नया टारगेट
ICICI डायरेक्ट की तरफ से इस शेयर को 125 रुपए के लक्ष्य पर BUY करने की सलाह दी गई है। सोमवार को इस शेयर का भाव 107 रुपए पर बंद हुआ था। इस शेयर पर मौजूदा भाव से करीब 17-18 फ़ीसदी तक के शानदार रिटर्न मिल सकते हैं। बीते 1 साल में इस शेयर में 55% और पिछले 6 महीना में 68 फ़ीसदी का रिटर्न इन्वेस्टर्स को मिला है।
Gateway Distriparks: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस की माने तो टर्मिनल्स की बढ़ोतरी से इस Small Cap Stocks to Buy कंपनी के Growth अच्छी हो सकती है। आने वाले टर्म में एक्सपोर्ट और इंपोर्ट दोनों है फ्रंट में अच्छी तेजी आ रही है। रूट के इलेक्शन से मीडियम से लॉन्ग टर्म में यह शेयर अच्छा रिटर्न देगा। नई लोकेशन के चलते रेवेन्यू रन रेट में इजाफा हुआ है। Q1FY25 मे कंपनी जयपुर ICD का ऑपरेशन शुरू कर सकती है।
मैनेजमेंट नियर टर्म में दो और ICD शामिल करना चाहती है। रोड से रेल शिफ्ट होने के चलते लॉन्ग टर्म में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी। आपको बता दे की Gateway Distriparks Ltd (गेटवे डिस्ट्रीब्यूटर्स लॉजिस्टिक) कंटेनर ट्रेन ऑपरेटर (CTO) कोल्ड चैन लॉजिस्टिक्स, कंटेनर फ्रेट स्टेशन जैसे वर्टिकल्स में मौजूद है। सिर्फ रेल सेगमेंट से इस कंपनी को 78 फ़ीसदी का रेवेन्यू आता है। इस कंपनी के पास पांच इंटरमॉडल टर्मिनल्स है।(Small Cap Stocks to Buy)