Voter Card eKyc Online: अब घर बैठे ऑनलाइन करें वोटर कार्ड ई-केवाईसी 2024

Author: Om | Published On: June 4, 2024

Voter Card eKyc Online :- जैसा कि आप लोगों को पता होगा कि सरकारी वोटर कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए एक बहुत ही जरूरी (महत्वपूर्ण) दस्तावेज है जो उन्हें चुनाव में मतदान करने में मदत देता है। पहले लोगों को, वोटर कार्ड बनवाने के लिए कई सरकारी कार्यालयों में चक्कर लगाने पड़ते थें।

Voter Card eKyc Online :

लेकिन अब आप लोगों को कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे अपना eKYC कर सकते हैं अब भारत सरकार ने वोटर कार्ड के eKYC सेवाओं को आप सभी के लिए ऑनलाइन कर दिया है जिससे आप लोग आसानी से अपना वोटर कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

आईये जानते हैं कि Voter Card eKyc की ऑनलाइन प्रक्रिया कैसे करें। आप लोगों को पता होगा। कि भारत सरकार के द्वारा वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए कहा गया है तो ऐसे में गवर्नमेंट ने Voter ID Card E Kyc Online की सुविधा को शुरू कर है। इसके जरिए अब आप लोग घर बैठे ही ऑनलाइन के जरिए कुछ मिनटों में ही आधार कार्ड को अपने वोटर कार्ड से लिंक कर सकते हैं।

Voter ID Card E Kyc Online आधार कार्ड को अपने Voter I’d card से लिंक करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपने आधार कार्ड को अपने वोटर कार्ड से कैसे लिंक कर सकते हैं। अब चलिए हम आप लोगों को Voter Card eKyc Online के बारे में विस्तृत में जानकारी प्रदान करते हैं –

Also Read :- Bihar Fasal Sahayta Yojana Payment Status 2024: बिहार फसल सहायता योजना आवेदन की स्थिति एवं पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें

Voter Card eKyc Online: Overviews

Article NameVoter Card eKyc Online: अब घर बैठे ऑनलाइन करें वोटर कार्ड ई-केवाईसी
Post TypeSarkari Yojana/ सरकारी योजना
Card NameVoter Id Card
Service NameVoter Card Aadhar Link (eKyc)
क्या अपने आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करना अनिवार्य हैहा,
Voter Card Aadhar Link Charge NA
DepartmentThe Election Commission Of India
Voter Card Aadhar Link Online
Portal Linkhttps://voters.eci.gov.in/
Toll free Number1800111950

Voter Card eKyc Online

अभी ऐसे कई लोग हैं जिनका वोटर कार्ड, आधार कार्ड से लिंक नहीं है। तो सरकार की ओर से Voter Card eKyc Online कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है। जिससे आप घर बैठे अपने आधार कार्ड को वोटर कार्ड में लिंक कर सकते हैं। 

Also Read :- Special Ladli Behna Yojana Organized 2024: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना -उद्देश्य ,पात्रता ,लाभ एवं अन्य जानकारी

Benefits of Voter Card eKyc Online

वोटर कार्ड eKYC ऑनलाइन प्रक्रिया आपको कई प्रकार से लाभ प्रदान करती है और आपको सरकारी कागज-पत्र (दस्तावेज़) को आसानी से प्राप्त करने में सहायता करती है। जिसे आप निचे पढ़ सकते हैं। 

  1. वोटर कार्ड eKYC ऑनलाइन दिन या रात के किसी भी समय, अपने घर में आराम से किया जा सकता है। यह उन लोगों के लिए विशेष रूप से सुविधाजनक है जो नियमित व्यावसायिक घंटों के दौरान काम करते हैं या जिन्हें भौतिक मतदाता पंजीकरण कार्यालय में जाने में कठिनाई होती है। 
  1. वोटर कार्ड ईकेवाईसी ऑनलाइन कुछ ही मिनटों में पूरा किया जा सकता है। यह भौतिक मतदाता पंजीकरण कार्यालय में जाने की प्रक्रिया की तुलना में बहुत तेज है। जिसमें अक्सर घंटे या दिन भी लग सकते हैं।
  1. मतदाता कार्ड ईकेवाईसी ऑनलाइन मैन्युअल सत्यापन की तुलना में अधिक सटीक है। क्योंकि यह आपकी फोटो आईडी को आपके चेहरे से मिलाने के लिए चेहरे की पहचान तकनीक का उपयोग करता है। यह मतदाता धोखाधड़ी को रोकने में मदद करता है और यह सुनिश्चित करता है कि केवल पात्र मतदाता ही मतपत्र डालने में सक्षम हों।
  1. वोटर कार्ड ईकेवाईसी ऑनलाइन एक सुरक्षित प्रक्रिया है। क्योंकि आपकी व्यक्तिगत जानकारी एन्क्रिप्ट की जाती है और सुरक्षित सर्वर पर संग्रहीत की जाती है। यह आपकी गोपनीयता की रक्षा करने और आपकी जानकारी को चोरी होने या दुरुपयोग होने से बचाने में मदद करता है।

Also Read :- Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Scheme 2024: लोगों के अकाउंट में पहुंची गैस सब्सिडी, लाखों परिवारों को फायदा

Voter Card eKyc Online आवेदन कैसे करे?

  • आप लोगों को वोटर कार्ड का ईकेवाईसी यानी कि आधार कार्ड को लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको भारत निर्वाचन आयोग की ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा। 
  • पोर्टल पर जाने के बाद आपको पहले Sing Up करके अपनी Registration प्रक्रिया पूरी करनी होगी। 
  • जिसमें आप लोग अपने नाम, वोटर आईडी कार्ड नंबर, Mobile Number और एक पासवर्ड बनाकर अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें।
  • रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाने के बाद ही पोर्टल पर दिए गए Log In के बटन पर क्लिक करके यूजर आईडी पासवर्ड को डालकर लॉगइन करना होगा। 
  • Log In करने के बाद आपको Aadhar Correction का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब यहां पर अपनी ईपी की जानकारी डालकर Verify & Fill Form के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसे ही Verify & Fill Form का ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। इसके बाद आप लोगों का वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा। 

Voter Card eKyc Online: Links

Sahara India Refund Money

Latest UpdatesClick Here
Official SiteClick Here
Telegram GroupClick Here
WhatsApp GroupsClick Here

Leave a Comment