ऑलकार्गो Logistics Company 3:1 हिस्से के अनुपात में बोनस शेयर देने वाली है। यह काफी खुशी का मौका है। कंपनी हमें एक शेयर पर तीन नए बोनस शेयर्स देने वाली है।
Allcargo Logistics कंपनी ने इस बार बोनस शेयर की रिलीज तारीख 2 जनवरी 2024 तय कर दी है। Allcargo Logistics कंपनी जो लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है। वह अपनी इन्वेस्टर के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी लेकर आई है।
दरअसल बात क्या है हम आपको बताते हैं कंपनी ने निवेशकों के लिए बोनस शेयर्स देने का आवेदन किया है। कंपनी निवेशकों को 3:1 भाग में शेयर्स बांटने वाली है। जो इस प्रकार है एक शेयर पर आपको तीन और नए शेयर्स मिलेंगे।

शेयर बाजार में इस खबर के चलते ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी के शेयर प्राइस में तेजी की बढ़त देखने को मिली इस कंपनी के शेयर प्राइस 4 परसेंटेज से ज्यादा उछाल के साथ 286.90 रुपए पर जाकर बैठ गये।
बोनस शेयर रिकॉर्ड डेट 2 जनवरी 2024 है
कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में यह बताया है की ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बोनस शेयर्स रिलीज डेट 2 जनवरी 2024 यानी मंगलवार को रखीं गई है। इससे पहले 2015 में भी ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स कंपनी ने 1:1 हिस्सेदारी के साथ शेयर्स बांटे थे।
लेस-दैन-कंटेनर लोड यानी कि (LCL) वॉल्यूम्स में 0.35% के साथ शेयर प्राइस में गिरावट की बात ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स कंपनी ने गुरुवार को नवंबर 2024 में बताई गई थीं।
एक वर्ष में शेयरों में 31% की गिरावटें [Logistics Company]
Allcargo Logistics कंपनी की शेयर्स में बिते साल में तकरीबन 31% की गिरावट हमें देखने को मिली थी।
logistics company ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स के शेयर्स के भाव 21 December 2022 में 414.25 रुपए थे।
लेकिन भारी गिरावट के साथ इस साल 21 December 2024 में 486.90 रुपये पर जाकर पहुंचे। Allcargo Logistics कंपनी के शेअर के दामों में हमें इस वर्ष में 30% की गिरावट देखने मिली।
बीतें तीन साल में ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी के शेयर प्राइस में हमें 115% बढोतरी देखने को मिली है। 24 दिसंबर 2020 को कंपनी का शेयर प्राइस 132.30 रुपये पर था।
लेकिन 21 दिसंबर 2024 को ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स कंपनी का शेयर प्राइस के भाव 286.90 पर जाकर पहुंचे। पिछले 52 हफ्तेभर में कंपनी के शेयर्स प्राइस के भाव 442.40 रुपये high level टच कर चुके है। और 246 रुपये लो लेवल 52 हफ्तेभर में रहा है।