Realme C30 Smartphone :- दोस्तों जानकारी के लिए बता दे की रियलमी कंपनी बहुत ही प्रसिद्ध और विश्वसनीय मोबाइल कंपनी है। जो एक से एक धाकड़ फोन को मार्केट में लाती रहती है।सीरीज रियलमी ने अपने सी सीरीज के फोन को आगे बढ़ते हुए अपने रियलमी सी30 स्मार्टफोन को मार्केट में पेश कर दिया है। यदि आप लोग भी कम दाम में प्रीमियम फीचर चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए ही है। आइए हम लोग रियलमी कंपनी के इस नए स्मार्टफोन के न्यू प्रीमियम फीचर से लेकर के डिस्काउंट ऑफर और प्राइस के बारे में जानकारी ग्रहण करते हैं
Realme C30 Smartphone ख़ास फीचर्स
रियलमी सिटीज मोबाइल में आप लोगों को 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्पले मिलेगा वही एलसीडी रेजुलेशन 720×1600 पिक्सेल का मौजूद है। कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया है वही आगे वाला कैमरा यानी की फ्रंट कैमरा 5 एमपी का मौजूद है। स्टोरेज में आप लोगों को 3GB/32GB का स्टोरेज वेरिएंट मिल जाएगा। वही रियलमी कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को पावरफुल बैटरी 5000mAh से सपोर्ट दिया है। जिसका इस्तेमाल आप लोग एक से दो दिनों तक कर सकते हैं।
Realme C30 Smartphone कीमत तथा ऑफर्स
अब लिए हम लोग रियलमी c30 फोन के डिस्काउंट ऑफर और प्राइस के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। 2GB/32GB वाला वेरिएंट का प्राइस आप लोगों को 7499 रुपए में मिल जाएगा। वहीं यदि हम लोग दूसरे वेरिएंट की बात करें तो 3GB/32GB वाला वेरिएंट का आप लोग को 8299 में मिल जाएगा।यदि आप लोग एक्सेस कार्ड के जरिए फ्लिपकार्ट से शॉपिंग कर रहे हैं तो रियलमी के इस फोन पर आप लोगों को 5% का छूट मिल जाएगा। छूट मिलने के बाद इस फोन को 7000 के अंदर ही आप खरीद सकते हैं।