Commercial LPG Cylinder Price :- दोस्तों आपकी जानकारी हेतु हम आप लोगों को बता दें कि LPG Cylinder के price में पेट्रोलियम कंपनियों ने कुछ बदलाव किया है। यानि कि आज 1 अगस्त को LPG Cylinder के ताजे price को जारी रखने है। Commercial LPG Cylinder Price में बड़ा बदलाव किया गया है।
आप लोग इस पोस्ट यानी कि Commercial LPG Cylinder Price को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ें –
Commercial LPG Cylinder Price
अलग अलग शहरों में Commercial LPG Cylinder Price में अलग अलग बदलाव किया गया है। हालांकि घरेलू LPG Cylinder Price में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दिल्ली में Commercial LPG Cylinder Price में ₹83.5 रुपए की कमी की गई है और अब Commercial LPG Cylinder के Price ₹1773 रुपए हो गया है।
मई 2024 के महीने में घरेलू गैस सिलेंडर के प्राइस ₹1103 रुपए थे जो आज यानी कि 1 अगस्त 2024 को भी बरकरार है।
19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम क्या है?
19 किलोग्राम वाला Commercial LPG Cylinder को सस्ता किया गया है जो आज यानी कि 1 अगस्त को दिल्ली में ₹1773 रुपए है।
इसके साथ ही साथ कई और शहरों में इसके दामों में गिरावट हुई है जैसे कि :- चेन्नई में ₹1937, कोलकाता में ₹1875.50 रुपए, मुंबई में ₹1725 का हो गया है।
चेन्नई में कुछ दिनों पहले Commercial LPG Cylinder Price ₹2021.50 रुपए था अब उसके दम में ₹84.50 रुपए कम होकर ₹1937 रुपए हो गए हैं।
एयरलाइन कंपनियों को भी राहत
यदि हम लोग बिहार की राजधानी पटना की बात करें तो पटना में 19kg Commercial LPG Cylinder Price ₹2037 रुपए हैं। जबकि 14kg वाले घरेलू LPG Cylinder Price 1201 रुपए है।
इंदौर में कॉमर्शियल गैस का दम 1877 है जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1131 का है। जयपुर में Commercial LPG Cylinder का Price 1796 रुपए है जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर ₹1106.50 रुपए है।
एलपीजी के अलावा यदि हम लोग एटीएफ की बात करें तो एटीएफ में भी भारी कटौती की गई है। 1 kg एटीएफ का दाम में ₹6600 रुपए की कटौती की गई है। दिल्ली में एटीएफ के दाम में कटौती होने के बाद भी अभी भी एटीएफ का दम ₹95935.34 से कम होकर ₹89303.09 हो गया है।
वहीं कोलकाता में एटीएफ के दाम ₹95963.95 /kg हो गया है। जबकि चेन्नई में 1 kg एटीएफ का दाम 93041.33 रुपए तथा मुंबई शहर में ₹89348 से कम होकर ₹83413.96 हो गया है।
Commercial LPG Cylinder Price: links
Latest Updates | Click Here |
Official Site | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
WhatsApp Groups | Click Here |
Commercial LPG Cylinder Price: FAQ’s
Q. कमर्शियल गैस सिलेंडर का वजन कितना होता है?
Commercial LPG Cylinder में गैस का वजन 19 किलो होता है।
Q. कमर्शियल गैस का रेट क्या है?
प्रत्येक जगह Commercial LPG Cylinder Price अलग अलग है। ऊपर के पोस्ट में आप लोगों को जानकारी दी गई है।
Q. क्या 2024 में एलपीजी की कीमत घटेगी?
दोस्तों LPG की कीमत में अभी तक ₹171.50 रुपये की कमी की गई है।