Bihar Inter Pass Scholarship 2024 Payment List: इंटर पास 25000 प्रोत्साहन पेमेंट लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम

Author: Om | Published On: April 7, 2024

Bihar Inter Pass Scholarship 2024 Payment List:- जैसा कि आप लोगों को पता होगा कि जो लड़कियाँ Bihar Board से 2024 में इंटर की परीक्षा को पास किया है। उन लड़कियों को बिहार सरकार द्वारा ₹25000 रुपये की धन राशि प्रदान दिया जाएगा। 

Bihar Inter Pass Scholarship

इस प्रोत्साहन राशि को पाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे थे और बिहार की कई लड़कियों ने फॉर्म को भरा भी है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताना चाहते हैं कि आप अपने पेमेंट लिस्ट को कैसे चेक कर सकते हैं। साथ ही यदि आपका नाम प्रोत्साहन राशि के पेमेंट लिस्ट में नहीं है तो आपको क्या करना चाहिए?

अब आइए आगे के आर्टिकल में हम लोग Bihar Inter Pass Scholarship 2024 Payment List के बारे में विस्तृत में बात करते हैं।

Bihar Inter Pass Scholarship 2024 Payment List: Overview

Article NameBihar Inter Pass Scholarship 2024 Payment List: इंटर पास 25000 प्रोत्साहन पेमेंट लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम
Post TypeSarkari Yojana/ Scholarhip Yojana/ Bihar Board Protsahan Yojana
Scheme Nameमुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना
Board NameBihar School Examination Board Patna
DepartmentsEducation Department – Government of Bihar
Official Websitehttps://medhasoft.bih.nic.in/
प्रोत्साहन राशीRs. 25,000
Passing Year2024
Apply ModeOnline
Online Apply Start FromComing Soon
Last DateUpdate Soon

Bihar Inter Pass Scholarship 2024 प्राप्त होने वाली प्रोत्साहन राशी

इस योजना के तहत बिहार में सन् 2024 में इंटर पास करने वाली लड़कियों को स्कॉलरशिप के रूप में ₹25000 की प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। इस योजना का लाभ पाने के लिए सभी लड़कियों को मेधासॉफ्ट पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

इसके बाद आपके द्वारा दिये गए बैंक खाते में पैसा डाल दिया जाएगा। ऐसे में यदि आप भी एक लड़की हैं और आपने भी 2024 में Bihar Board से इंटर पास किया है तो आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं। 

Bihar Inter Pass Scholarship 2024 Payment List: Eligibility Criteria

  • आवेदक, बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इस स्कॉलरशिप हेतु आवेदन करने के लिए आवेदक, अविवाहित होना चाहिए।
  • आवेदक कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रथम/द्वितीय/तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • इस स्कॉलरशिप हेतु परिवार मे केवल 2 ही आवेदक होना चाहिए।
  • सभी श्रेणी (General/ EBC/ OBC/ SC/ ST) की छात्राएं इस स्कॉलरशिप के लिए पात्र हैं।

Bihar Inter Pass Scholarship 2024 Payment List: Documents

  • Class 12th Registration Number
  •  12th Marks Sheet 
  • Aadhaar Card 
  • Bank Account Details
  • Mobile Number 
  • Income Certificate
  • Residence Certificate
  • Email ID

Bihar Inter Pass Scholarship 2024 Payment List कैसे चेक करें?

  • इसके लिए आप लोगों को Medhasoft के ऑफिशियल पोर्टल ( वेबसाइट ) पर जाना होगा। 
  • इसके बाद आपको Apply For Online के link पर क्लिक करना होगा। 
  • अब आपको Important Section में List Of Students Ready For Payment का विकल्प दिखाई देगा। जिसपर आपको क्लिक करना है। 
  • इसके बाद आपको अपने जिले का नाम और कॉलेज का नाम डालकर पेमेंट लिस्ट सिलेक्ट करके सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • अब आपके सामने पेमेंट लिस्ट खुल जाएगा। जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

Bihar Inter Pass Scholarship 2024 Payment List: Links 

Payment List CheckClick Here
For Online RegistrationClick Here
Official WebsiteClick Here
Bihar Matric Protsahan Yojana 2022Click Here

Leave a Comment