Kapil Sharma Show Ticket Price :- अगर आप कपिल शर्मा शो को लाइव देखने की चाहत रखते हैं तो आपको कपिल शर्मा शो में जाने के लिए आवश्यक जानकारी होने के साथ-साथ Kapil Sharma Show Ticket Price की जानकारी होना भी आवश्यक है।
अगर आप कपिल शर्मा शो क्या है?, कपिल शर्मा शो को देखने के लिए टिकट कैसे बुक करें?, कपिल शर्मा शो की शूटिंग कहां होती है?,जैसे सभी सवालों का अगर आप भी जवाब पाना चाहते हैं इस लेख को शुरू से लेकर अंतिम तक अवश्य पड़े।
Kapil Sharma Show Kya Hai [कपिल शर्मा शो क्या है ]
द कपिल शर्मा शो जिसे टीकेएसएस के नाम से भी भारत में जाना जाता है, इसकी शुरुआत देश के प्रसिद्ध चैनलों में से एक सोनी टीवी पर 2016 में हुई थी। 2016 से अब तक इस शो के चार सीजन टेलीकास्ट किया जा चुके हैं।
यह शो स्टैंड अप कॉमेडी शो होने के साथ-साथ एक टॉक शो भी है। यह शो सोनी टीवी पर प्रत्येक शनिवार और रविवार की रात्रि 9:30 बजे दर्शकों की समर्थ पेश किया जाता है। इस शो के प्रतेक एपिसोड में बॉलीवुड जगत, संगीत जगत, खेल जगत के साथ-साथ उद्योग जगत की हस्तियों को भी मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया जाता है।
जो अपनी पसंदीदा हस्तियों को देखने और शो का लाइव टेलीकास्ट भी देखना चाहते हैं परंतु शो को देखने के लिए आवश्यक जानकारियो और Kapil Sharma Show Ticket Price की जानकारी न होने के कारण वह इस शो को नहीं देख पाते हैं।
इसीलिए आज हम इस लेख में कपिल शर्मा शो से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियो के साथ-साथ कपिल शर्मा शो का टिकट कितने का है?, kapil sharma show entry process, how to go in kapil sharma show, शो के लिए जरूरी दिशा निर्देश और the kapil sharma show ticket price जैसी सभी आवश्यक जानकारी प्रस्तुत करेंगे इसलिए इस लेख को अंतिम तक ध्यान पूर्वक अवश्य करें।
The Kapil Sharma Show Ticket Price – Highlights
Show Name | The Kapil Sharma Show |
Name of the Host | Kapil Sharma |
Judge by | Archana Puran Singh |
Channel Name | Sony Entertainment |
New Season Starting Date | 10 April 2024 |
Running Time | 90 to 120 minutes |
Telecast days | Saturday & Sunday only |
Ticket Price for Kapil Sharma Show | Free of Cost |
The Kapil Sharma Show ticket price List | Click Here |
Kapil Sharma Show Ticket Price [कपिल शर्मा शो का टिकट कितने का है ?]
देश में वैसे तो अनेक टीवी सीरियल्स का संचालन किया जाता है परंतु कपिल शर्मा शो एक ऐसा कॉमेडी शो है जो देश के बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक को हंसाने में सक्षम है जिस कारण यह देश के सबसे अधिक देखे जाने वाले टीवी शो की सूची में टॉप पर ही देखा जाता है।
प्रत्येक एपिसोड में नई-नई हस्तियां को देखने के साथ-साथ कपिल शर्मा की कॉमेडी को देखने के लिए भी इस शो के हमारे देश में करोड़ दर्शक मौजूद है इन दर्शकों में से कुछ दर्शक ऐसे भी हैं जो इस शो को लाइव देखना चाहते हैं।
परंतु Kapil Sharma Show Ticket Price की जानकारी न होने के कारण अनेको दर्शकों का शो को लाइव देखने का सपना एक सपना ही रह जाता है। वहीं कुछ लोग यह भी सर्च करते हैं कि कपिल शर्मा शो का टिकट कितने का है? जानकारी के लिए बता दें कि कपिल शर्मा शो के टिकट का कीमत 2000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक रहता है।
Kapil Sharma Show Ticket Ka Kimat निर्धारण शो की सीट्स के अनुसार किया जाता है। शो का लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए कीमतों की जानकारी होने के साथ-साथ आपको शो से जुड़ी और भी आवश्यक जानकारियां होना जरूरी है जिन्हें इस लेख में आसान शब्दों में प्रस्तुत किया गया है। जिसे ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें –
The Kapil Sharma Show Ticket Price On Festival Season
Kapil Sharma Show Live देखने की इच्छा रखने वाले सभी दर्शकों के लिए टिकट लेने का प्रावधान है जो दर्शक इस शो को देखने के लिए टिकट का भुगतान करते हैं। उन्हें जानकारी होना चाहिए की टिकट की कीमतों में कभी-कभी उतार-चढ़ाव भी देखने को मिलते हैं। शो में आने वाली हस्तियां, फेस्टिवल सीजन जैसे अनेक कारक टिकट के मूल्य को प्रभावित करते हैं।
जैसे देश की कोई बड़ी हस्ती अगर शो पर आने वाली होती है तो उस हस्ती के प्रशंसकों की मात्रा अधिक होने के कारण शो के टिकट की डिमांड बढ़ जाती है और टिकट की कीमतों में शो की टीम के द्वारा बढ़ोतरी कर दी जाती है जिस कारण जो टिकट सामान्यतः 2000 में प्रदान किया जाता था। उसकी कीमत करीब 10000 रुपए तक पहुंच जाती है।
How To Book Kapil Sharma Show Ticket [कपिल शर्मा शो टिकेट को बुक कैसे करें ?]
Kapil Sharma Show के देश में करोड़ों दर्शक मौजूद है इन्हीं दशकों में से कुछ दर्शक ऐसे भी होते हैं जो कपिल शर्मा शो को ऑडियंस के तौर पर देखना चाहते हैं परंतु टिकट की जानकारी न होने के कारण उनका यह सपना सिर्फ एक सपना बनकर ही रह जाता है।
वहीं कुछ लोग ज्यादा जानकारी पाने के लिए How To Book Kapil Sharma Show Ticket? के बारे में भी सर्च करते हैं। आइए हम लोग कपिल शर्मा शो टिकेट को बुक कैसे करें? के बारे में डीटेल में जानते हैं।
कपिल शर्मा शो का लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए दर्शकों को दो प्रकार की सुविधा प्रदान की जाती हैं। पहले ऑफलाइन और दूसरी ऑनलाइन, ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों के लिए बुकमाईशो शो जैसी टिकट बुकिंग वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं
और जो दर्शक शो के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग न करके ऑफलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं तो लोग कपिल शर्मा शो के शूटिंग सेटअप पर मौजूद टिकट बुकिंग ऑफिस से भी आसानी से टिकट खरीद सकते हैं।
Important Guidelines For Kapil Sharma Show
जो भी दर्शक कपिल शर्मा शो को लाइव देखने के लिए जाते हैं उन्हें कपिल शर्मा शो के एपिसोड की शूटिंग में सम्मिलित कर लिया जाता है और उन्हें ऑडियंस के तौर पर कपिल शर्मा शो को लाइव देखने का मौका प्रदान किया जाता है
इस दौरान चल रही शूटिंग के समय दर्शकों के द्वारा शो के सभी कलाकारों और उनकी टीम को किसी भी प्रकार की शूटिंग के समय समस्या ना हो। इसके लिए लाइव देखने आए सभी दर्शकों के लिए कुछ जरूरी दिशा निर्देश का भी पालन करना जरूरी होता है। आइए अब हम लोग Important Guidelines For Kapil Sharma Show के बारे में जानते हैं –
- शो के शूटिंग टाइम से करीब 45 मिनट पहले शूटिंग के सेटअप पर पहुंचना दर्शकों के लिए अनिवार्य होता है।
- शो के एक एपिसोड की शूटिंग के लिए 10 से 12 घंटे का समय तक लग जाता है जिस कारण लाइव देखने आने वाले सभी दर्शकों को रात के 10 से 12 तक बज जाते हैं इसीलिए दशकों से अनुरोध किया जाता है कि वह अपने किसी निजी वाहन से ही शो को देखने आए, वरना लौटते समय घर जाने के लिए बाहन न मिलने के कारण समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
- शो देखने जाने वाले सभी दर्शकों के लिए ब्रेक के समय पर नाश्ता प्रदान किया जाता है एवं इंटरवल के समय पर खाना भी प्रदान किया जाता है इसीलिए सभी दर्शकों को घर से किसी भी प्रकार का भोजन ले जाने की अनुमति प्रदान नहीं की जाती है।
- शो शुरू होने के पश्चात किसी भी दर्शक को फोन और कैमरे जैसे किसी भी डिजिटल उपकरण का प्रयोग करने की अनुमति नहीं दी जाती है।
- शो में 5 साल से कम आयु के बच्चों को ले जाने की अनुमति नहीं दी जाती है।
- शो की शूटिंग के समय कलाकारों से किसी भी प्रकार की बदतमीजी या शूटिंग के दौरान शोर मचाने की अनुमति नहीं प्रदान की जाती है, दर्शकों के द्वारा इस प्रकार का कोई भी कार्य करने पर उनके ऊपर जरूरी कार्रवाई की जा सकती है।
Kapil Sharma Show Cast [कपिल शर्मा कास्ट क्या है ?]
किसी भी अच्छे शो का निर्माण करने के लिए एक मुख्य कलाकार के साथ-साथ उसके साथी कलाकार भी बहुत अहम किरदार अदा करते हैं। इसी तरह Kapil Sharma Show में कपिल शर्मा के मुख्य किरदार के साथ-साथ उनके साथी कलाकार भी अपने दर्शकों को हंसाने के लिए खूब मेहनत करते हुए नजर आते हैं।
सोनी टीवी पर कपिल शर्मा शो के अभी तक 4 सीजन आ चुके हैं। सीजंस के अनुसार कपिल शर्मा शो की कास्ट भी अलग-अलग देखी जाती है
कपिल शर्मा शो के सीजन 3 के कलाकारों के तौर पर अनेक कलाकारों जैसे बच्चा यादव का किरदार निभाने वाले कलाकार किकू शारदा, बच्चा यादव की साली या चंदू की पत्नी अर्थात भुरी का किरदार निभाने वाली महिला कलाकार सुमोना चक्रवर्ती, कपिल शर्मा के दोस्त या चंदू चाय वाला का किरदार निभाने वाले कलाकार चंदन प्रभाकर, ब्यूटी पार्लर चलाने वाली सपना का किरदार निभाने वाले कलाकार कृष्णा अभिषेक,
बच्चा यादव और 11 बच्चों की मां का किरदार निभाने वाली महिला कलाकार भारती सिंह, खूबसूरत पड़ोसन अर्थात चिंगारी का किरदार निभाने वाली महिला कलाकार रोशन राव, स्थाई अतिथि के तौर पर नवजोत सिंह सिद्धू जैसे अनेक कलाकारों को कपिल शर्मा शो में अपने-अपने किरदार की भूमिका अदा करते हुए देखा जाता है।
वही बात करें सीजन 4 के कलाकारों की तो कपिल शर्मा की पत्नी अर्थात बिंदु का किरदार निभाने वाली महिला कलाकार सुमोना चक्रवर्ती, घरचोडदास अर्थात उस्ताद जी का किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ सागर, गुड्डी अर्थात मोहल्ले के कपड़े धोने वाली धोबिन का किरदार निभाने वाले किकू शारदा, कप्पू के दोस्त अर्थात चंदन का किरदार निभाने वाले चंदन प्रभाकर,
कप्पू की सास अर्थात रूपमती का किरदार निभाने वाले गौरव दुबे, कप्पू के ससुर का किरदार निभाने वाले इम्तियाज़ खान, गजल का किरदार निभाने वाली महिला कलाकार सृष्टी रोडे के जैसे सभी कलाकारों के साथ-साथ इस सीजन की स्थाई अतिथि के तौर पर अर्चना पूरन सिंह को देखा गया था।
The Kapil Sharma Show Cast Fees [कपिल शर्मा कास्ट फीस कितना है ?]
कपिल शर्मा शो के सभी कलाकार अपने-अपने की किरदारों को बखूबी से निभाकर शो के सभी दर्शकों को हंसाने के लिए हर संभव प्रयास करते हुए देखे जाते हैं उनकी इस मेहनत के कारण उन्हें चैनल के द्वारा एक अच्छी रकम भी प्रदान की जाती है जैसे कपिल शर्मा शो के मुख्य कलाकार कपिल शर्मा प्रति एपिसोड के लिए 30 से 35 लख रुपए चार्ज किया करते थे।
लेकिन शो की बढ़ती हुई लोकप्रियता के कारण उन्होंने भी Kapil Sharma Show Cast Fees में बढ़ोतरी कर दी है और अब उन्हें चैनल की द्वारा 50 लख रुपए प्रति एपिसोड प्रदान किए जाते हैं। अब बात की एंजॉय कपिल शर्मा के साथी कलाकारों की तो चंदू चाय वाला का रोल अदा करने वाले चंदन प्रभाकर को प्रति एपिसोड 7 लाख रुपए, कपिल की पत्नी का रोल अदा करने वाली महिला कलाकार सुमोना चक्रवर्ती को प्रति एपिसोड के लिए 5 लाख रुपए,
बच्चा यादव या गुड्डी का रोल अदा करने वाले किकू शारदा को प्रति एपिसोड के लिए 7 लाख रुपए, सपना पार्लर वाली का रोल अदा करने वाले कृष्णा अभिषेक को प्रति एपिसोड 12 लाख रुपए, बच्चा यादव की पत्नी का रोल अदा करने वाली भारती सिंह को प्रीति एपिसोड 12 लाख रुपए और शो की स्थाई अतिथि के रूप में कपिल शर्मा के जोक्स पर हंसने वाली अर्चना पूरन सिंह को प्रति एपिसोड 10 लाख रुपए प्रदान किए जाते हैं।
Kapil Sharma Show Earning Source [कपिल शर्मा शो का आय स्रोत क्या है ?]
कपिल शर्मा शो ने कुछ ही सालों में देश की जनता के बीच अपना एक बड़ा नाम बना लिया है और वह अपनी कॉमेडी के कारण देश की जनता के दिल में जगह बनाने में भी सक्षम हुए हैं लेकिन उनके दर्शकों को कई बार सवाल करते हुए देखा जाता है कि कपिल शर्मा और उनकी साथी कलाकारों को चैनल इतनी भारी भरकम फीस कैसे प्रदान कर पता है और आखिरकार चैनल कपिल शर्मा शो से कैसे पैसे कमाता है।
तो हम आपको बताना चाहते हैं कपिल शर्मा शो अपनी कमाई के अनेक स्रोतों से एक मोटी कमाई करता है उसकी कमाई स्रोतों में सबसे बड़ा भाग शो के स्पॉन्सर से आता है जो कपिल शर्मा शो के लिए स्पॉन्सरशिप प्रदान करने हेतु करोड़ों रुपए प्रदान करते हैं। इसके बाद शो को टीवी चैनल पर प्रसारित किया जाता है उस टीवी चैनल के द्वारा भी शो को एक मोटी रकम प्रदान की जाती है।
टीवी राइट्स के बाद कपिल शर्मा शो अब कई ओटीटी एप्स पर भी उपलब्ध है। जिस कारण शो के डिजिटल राइट्स के द्वारा भी एक भारी भरकम कमाई की जाती है। इन सभी आय स्रोतों के साथ-साथ कपिल शर्मा शो को लाइव देखने वाले दर्शकों को भी टिकट बेचकर एक मोटी कमाई करता है।
Kapil Sharma Show Shooting Location
कपिल शर्मा शो के दर्शकों के मन में अक्सर एक सवाल उठता हुआ देखा जाता है कि कपिल शर्मा शो की शूटिंग कहाँ होती है? तो हम उन्हें बताना चाहते हैं कि कपिल शर्मा शो की शूटिंग हमारे देश में ही होती है वैसे तो हमारे देश में अनेकों फिल्म सिटी मौजूद हैं,
लेकिन भारत की सबसे बड़ी फिल्म सिटी मुंबई में मौजूद है इसी फिल्म सिटी में देश की अनेकों फिल्में और टीवी टेलीकास्ट किए जाने वाले सीरियल्स की शूटिंग भी होती हैं इसी प्रकार कपिल शर्मा शो की भी शूटिंग मुंबई की फिल्म सिटी में ही मौजूद गोरेगांव में की जाती है।
अगर आप भी कपिल शर्मा शो को देखने के लिए जाने वाले हैं तो आपको फिल्म सिटी पहुंचने की जानकारी होना जरूरी है कपिल शर्मा शो के शूटिंग सेटअप पर पहुंचने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने शहर से मुंबई के लिए ट्रेन, बस या फ्लाइट के द्वारा मुंबई पहुंचना होगा फिर आपको मुंबई पहुंचकर वहां से फिल्म सिटी के लिए जाना होगा फिल्म सिटी पहुंचकर आपको वहां पर अनेक ऐसे लोग मिल जाएंगे।
जो आपको फिल्म सिटी टूर कराने के लिए तैयार होंगे इन्हीं में से किसी एक को फिल्म सिटी गोरेगांव में मौजूद कपिल शर्मा शो के सेटअप पर जाने की बात कहने पर वह आपको अपनी चार्ज बताएंगे चार्ज तय करने के पश्चात वह आपको कपिल शर्मा शो के शूटिंग सेटअप पर पहुंचा देंगे। जहां आप अपने टिकट के द्वारा लाइव कपिल शर्मा शो का आनंद आसानी से ले सकेंगे।
Release Date Of Kapil Sharma Show New Season [कपिल शर्मा शो का नया सीजन कब आएगा ?]
कपिल शर्मा शो का 2016 से अब तक चार सीजन सोनी टीवी पर टेलीकास्ट किया जा चुके हैं पिछले वर्ष ही कपिल शर्मा शो के चौथे सीजन का अंतिम एपिसोड टेलीकास्ट किया गया था। अब कपिल शर्मा शो के दर्शकों को कपिल शर्मा शो के अगले सीजन यानि की Release Date Of Kapil Sharma Show New Season का बेसब्री से इंतजार है।
कई बार कपिल के फैंस भी उन्हें उनके सोशल मीडिया पर उनके नए सीजन के बारे में पूछते हुए नजर आते हैं। कपिल शर्मा शो के सभी दर्शकों और कपिल शर्मा के फैंस को हम बताना चाहते हैं कि उनका उनके शो का अगला सीजन अब टीवी पर ना आकर ओटीपी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।
जिसकी सूचना खुद कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए अपने फ्रेंस के साथ साझा की थी। नेटफ्लिक्स पर आने वाले नए सीजन की शुरुआत जल्द की जा सकती है परंतु अभी नेटफ्लिक्स और कपिल शर्मा के द्वारा नए सीजन की रिलीज डेट को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
Kapil Sharma Show Latest Episode [कपिल शर्मा शो लेटेस्ट एपिसोड]
कपिल शर्मा शो ने कुछ ही समय में देश के अनेकों परिवारों तक अपनी एक मजबूत पकड़ बना ली है। जिस कारण देश के अधिकतर परिवार सैटरडे और संडे को शो का बेसब्री से इंतजार करते हैं परंतु Kapil Sharma Show Season 4 का आखिरी एपिसोड जुलाई 2024 में ही शूट किया जा चुका है, और जल्द ही इसका अगला सीज़न का सुभारंभ किया जा सकता है।
Kapil Sharma Show Today Episode [आज के कपिल शर्मा शो का एपिसोड]
कपिल शर्मा शो एक कॉमेडी शो होने के साथ-साथ अपने मुख्य किरदारों के मजाकिया अंदाज और पारिवारिक किस्सों से जुड़े होने के कारण यह एक पारिवारिक शो भी बन गया है जिस कारण देश के अनेकों परिवारों के द्वारा घर के सभी सदस्यों के साथ इस शो को एक साथ देखा जाता है।
शनिवार और रविवार को आने वाले इस शो का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार हुआ करता था परंतु इस शो के चौथे सीजन का समापन जुलाई 2024 में किया जा चुका है जल्द ही कपिल शर्मा अपने शो के अगले सीजन के साथ सोनी टीवी पर या नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आने वाले हैं ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।
The Kapil Sharma Show All Guest [दा कपिल शर्मा शो के सभी मेहमान]
कपिल शर्मा शो में प्रत्येक एपिसोड के लिए कोई ना कोई मेहमान आमंत्रित किए जाते हैं, यह सभी आमंत्रित किए जाने वाले महान फिल्मी जगत, संगीत जगत, खेल जगत और उद्योग जगत के जाने-माने चेहरे होते हैं जैसे फिल्मी जगत से अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, कार्तिक आर्यन, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सलमान खान, शाहरुख खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी, ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, कीर्ति सेनन, कंगना रानाउत, नोरा फतेह, सारा अली खान, जैकलिन फर्नांडीज जैसे अनेक कलाकारों को अपनी-अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने के लिए कपिल शर्मा के शो में आते हुए देखा जाता है
फिल्मी जगत की तरह ही शो में संगीत जगत की हस्तियों को भी आमंत्रित किया जाता है। संगीत जगत से शो में अरिजीत सिंह, सोनू निगम, उदित नारायण, विशाल मिश्रा, बी प्रैंक, नेहा कक्कर जैसे अनेक कलाकारों को शो पर आमंत्रित किया जा चुका है। खेल जगत से शो पर सुरेश रैना, शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, सानिया नेहवाल, पीवी सिंधु और उद्योग जगत से अशनीर ग्रोवर, अनुपम मित्तल, अनुपम गुप्ता, नमिता थापर जैसे देश के बड़े-बड़े लोगों को मेहमान के तौर पर इस शो में आमंत्रित किया जा चुका है।
Conclusion – [Kapil Sharma Show Ticket Price]
हमने Kapil Sharma Show Ticket Price की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ शो में आने वाले मेहमानों के अगले सीजन शो के शूटिंग की लोकेशन शो की कास्ट और उनकी फीस, शो के टिकट बुकिंग प्रोसेस की जैसी शो से जोड़ी अनेक आवश्यक जानकारियां को इस लेख में आसान शब्दों में प्रस्तुत किया है।
fAQ’s related Kapil Sharma Show Ticket Price
Q. कपिल शर्मा शो की टिकट कितने की है ?
कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड की कीमत ₹2000 से लेकर ₹5000 तक होती है शो के त्योहारी सीजन और शो में सुपरस्टार के आने पर टिकट की कीमतों में उछाल भी देखने को मिलता है।
Q. क्या कपिल शर्मा शो के दर्शकों के लिए खाना और नाश्ता भी प्रदान किया जाता है ?
शो को लाइव देखने जाने वाले सभी दर्शकों के लिए शो के ब्रेक के समय नाश्ता और लंच टाइम में भोजन भी प्रदान किया जाता है।
Q. क्या कपिल शर्मा शो में मोबाइल ले जा सकते हैं ?
कपिल शर्मा शो में ऑडियंस के तौर पर जाने वाले सभी दर्शकों से उनका मोबाइल पहले ही ले लिया जाता है शो में फोन और कैमरा जैसे किसी भी डिजिटल उपकरण को ले जाने की अनुमति नहीं प्रदान की जाती है।
Q. कपिल शर्मा शो की टाइमिंग क्या है ?
शो को लाइव देखने जाने वाले सभी दर्शकों के लिए 12:00 बजे शूटिंग सेट पर पहुंचना होता है, उसके बाद शूटिंग सेटअप पर मेहमानों और कलाकारों के पहुंचने के पश्चात शो को आरंभ कर दिया जाता है।
Q. कपिल शर्मा शो की अवधि क्या है ?
डेढ़ घंटे के शो के सूट के लिए करीब 12 घंटे का का समय लग जाता है, जिस कारण जो दर्शक शो को लाइव देखने के लिए जाते हैं उन्हें रात्रि 12:00 बजे या 1:00 बजे तक शो के खत्म होने का इंतजार करना पड़ता है।