NEET UG Counselling 2024: जाने कम नंबर में भी कैसे मिलेगा अच्छा मेडिकल कॉलेज @neet.nta.nic.in

Author: Om | Published On: June 8, 2024

NEET UG Counselling 2024 :- नमस्कार दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है। हम आपको इस ब्लॉग कर माध्यम से हर रोज एक नई नई जानकारी प्रोवाईड करते हैं और आज भी हम आपको इस लेख में NEET UG Counselling 2024 के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे और साथ में हम आपको इस आर्टिकल में नीट के लिए आवश्यक दस्तावेज और नीट की सही तारीख और रजिस्ट्रर करने का सही तरीका बताने वाले हैं तो आपको इस लेख को पूरा पढ़ना है और इसे अपने दोस्तो के साथ में शेयर भी करना है। 

NEET UG Counselling 2024

राष्ट्रीय परीक्षा नीट का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। और अब जल्द ही ये काउंसलिंग डेट भी 

घोषित करने वाले है। यूजी के सभी कैंडिडेट को काउंसलिंग के लिए रजिस्टर करना पड़ता है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि

NEET UG Counselling 2024 में सरकारी कॉलेज में AIQ सीट केवल 15% होगी तो जल्द से जल्द आप लोग अपना काउंसलिंग करवा लें। इसके साथ ही बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग भी इसके आधार पर किया जाता है। नीट काउंसलिंग के लिए mcc.nic.in वेबसाइट पर अपना रजिस्टर करे। 

Also Read :- India Post Payment Bank Account Opening 2024: घर बैठे इंडिया पोस्ट बैंक मे अपना खोले ऑनलाइन अकाउंट, ये है पूरा प्रोसेस

NEET UG Counselling 2024: Overview

आर्टिकलNeet Counselling 2024
आयोगनेशनल टेस्टिंग एजेंसी
एग्जाम नामनीट ug
एग्जाम मोडऑफलाइन
रिजल्टDeclared
एग्जाम रिजल्ट13 जून 2024
Counsellingsoon
एग्जाम लेवेलनेशनल लेवल
ऑफिसियल साईटhttps://neet.nta.nic.in/

NEET UG Counselling 2024 क्या है?

देश मे कॉलेज ईएसआईसी/एएफएमएस कॉलेजों के तहत एमबीबीएस/बीडीएस के तहत सेलेब्स के आधार पर एमसीसी काउंसलिंग होता है नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी इसके पात्र होते हैं। 

एमसीसी नीट काउंसलिंग : 15% एआईक्यू के लिए नीट 2024 काउंसलिंग स्कीम

 एमसीसी काउंसलिंग अनेक राउंड में आयोजित की जायेगी। जिसके नाम एआईक्यू राउंड 1, एआईक्यू राउंड 2, एआईक्यू मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वेकेंसी राउंड है। नीट यूजी नामक एक विशेष परीक्षा पास करने वाले लोग भारत के कुछ स्कूलों में प्रवेश पाने की कोशिश कर सकते हैं। 

यदि वे अखिल भारतीय कोटा नामक एक विशेष समूह का हिस्सा हैं, तो वे एक विशेष क्षेत्र के बाहर के स्कूलों में कुछ सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि अब भी कुछ सीटें खाली रह जाती हैं तो वे स्थानीय क्षेत्रों में वापस चले जाएंगे।

Also Read :- Railway Loco Pilot Recruitment 2024: रेलवे में निकली 2 लाख 94 हज़ार पदों पर भर्ती?

NEET Counselling 2024 in Hindi : एआईक्यू में शामिल हैं –

  • राज्य की 15% MBBS सीटे 
  • बीएचयू की 100% एमबीबीएस सीटे 
  • जिपमर की अखिल भारतीय कोटा 
  • भारत में एम्स की 100% एमबीबीएस सीटें

NEET UG Counselling 2024: Eligibility Criteria

  • इसमें केवल नीट योग्य विधार्थी ही आवेदन कर सकते है।
  • जम्मू या कश्मीर के विधार्थी इसके योग्य नहीं होंगे। 
  • नीट योग्य सभी उम्मीदवार डीम्ड यूनिवर्सिटीज़ के लिए AIQ counselling के लिए पात्र हैं।

NEET UG Counselling 2024 कैसे करें?

NEET UG Counselling 2024
  • सबसे पहले आपको mcc.nic.in पर जाना है।
  • उसके बाद आपको आपको इसमें अपनी जानकारी देनी है। 
  • इसमें आपको अपना रोल नंबर , नाम , पिता का नाम आदि सभी जानकारी देनी है।
  • उसके बाद ने आपने डेबिट कार्ड या किसी भी यूपीआई से सुरक्षा शुल्क का भुगतान करना है। 

NEET UG Counselling 2024: Documents

  • नीट 2024 का एडमिट कार्ड
  • आधार कार्ड
  • नीट स्कोर कार्ड
  • 10th का रिपोर्ट कार्ड
  • 12th का रिपोर्ट कार्ड
  • 8 पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र

NEET UG Counselling 2024: Links

Sahara India Refund Money

Latest UpdatesClick Here
Official SiteClick Here
Telegram GroupClick Here
WhatsApp GroupsClick Here

Leave a Comment