JEECUP UP Polytechnic 2nd Round Counselling Online Registration: स्टार्ट हो गया पॉलिटेक्निक 2nd राउंड का काउंसलिंग, इनको मिलेगा कॉलेज

Author: Jayant | Published On: July 20, 2024

JEECUP UP Polytechnic 2nd Round Counselling Online Registration: संयुक्त प्रवेश परीक्षा उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक की काउंसलिंग तारीख आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। आपको बता दें कि राउंड 1 की सीट एलॉटमेंट लिस्ट 15 जुलाई 2024 को ही जारी कर दी गई थी जिसके तहत ऑनलाइन प्रक्रिया से शुल्क भुगतान 16 जुलाई से 19 जुलाई तक हो रही है। अभ्यर्थी जो सफलतापूर्वक Jeecup 2024 एग्जाम पास कर लिए हैं वह अब अगली प्रक्रिया UP पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2024 के लिए आगे बढ़ सकते हैं। आपको बता दें कि JEECUP UP Polytechnic 2nd Round Counselling Online Registration प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अगर आप गवर्नमेंट पॉलिटिक्स संस्थान में दाखिला चाहते हैं तो जल्दी से अपना चॉइस फिलिंग करें।

अभ्यर्थी JEECUP UP Seat Allotment 2024 ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से देख सकते हैं। सीटों की आवंटन अभ्यर्थि द्वारा प्राप्त की गई रैंक के आधार पर किया जाता है। वे विद्यार्थी जिनको सीट का आवंटन मिल चुका है वह जल्दी से अपना डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवा लें। अगर आप किसी प्रकार से अपना दाखिला की पुष्टि नहीं कर पाए तो आपका आवंटन रद्द कर दिया जाएगा।

JEECUP UP Polytechnic 2nd Round Counselling Online Registration
JEECUP UP Polytechnic 2nd Round Counselling Online Registration

UP Polytechnic 2nd Round Counseling

UP Polytechnic 2nd Round में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को दूसरे चरण के काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। अभ्यर्थी को पता लगाना होगा कि कौन से कौन से विद्यालय में कितनी seat उपलब्ध है और उनमें एडमिशन मिल रहा है या नहीं। इसके लिए आपको सीट मैट्रिक्स चेक करना होता है। अगर आपको अपना पसंदीदा गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक संस्थान में एडमिशन प्राप्त करना है तो आपको इतनी मेहनत तो करनी ही होगी।

मनपसंद कॉलेज और मनपसंद ब्रांच की एक लिस्ट बनाने के बाद आपको चॉइस फिलिंग करनी है जिस भी कॉलेज में आप अपना दाखिला करवाना चाहते हैं। याद रहे आपको चॉइस फिलिंग करते समय निश्चित क्रम से इसे सेट करना होगा ताकि आपको इसकी पूरी जानकारी समय-समय पर मिलती रहे। 3 वर्ष के पॉलिटेक्निक की पढ़ाई में अगर आपको एक बेहतरीन गवर्नमेंट कॉलेज मिल जाए तो आपकी आर्थिक सहायता हो जाएगी क्योंकि उन कॉलेजों में स्कॉलरशिप की सुविधा उपलब्ध होती है।

UP Polytechnic 2nd Round Counselling Online Registration

  • UP Polytechnic 2nd Round Counselling में पंजीकरण करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा 
  • अब आपको होम पेज पर पंजीकरण संख्या और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है। 
  • अब आपको अपना मनपसंद कॉलेज और उपस्थित ब्रांच ट्रेड में चॉइस फिलिंग करने का विकल्प मिलेगा। 
  • अपनी लिस्ट के अनुसार आप अपने मनपसंद कॉलेज को सेलेक्ट करें और फाइनल बटन पर क्लिक करें। 
  • इस प्रकार अभ्यर्थी आसानी से उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक की दूसरी राउंड की काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। 
  • अब इसकी अगली प्रक्रिया सीट अलॉटमेंट की है अगर आपको सीट अलॉटमेंट किया जाता है तो आपको जानकारी कॉलेज द्वारा मिल जाएगी।

Leave a Comment