Bihar ITI Counselling Kab Hoga: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद के द्वारा बिहार के प्राइवेट एवं सरकारी संस्थानों में आईटीआई कोर्स में प्रवेश लेने के लिए काउंसलिंग 22 जुलाई 2024 से लेकर 28 जुलाई 2024 तक होगी। बिहार के सभी अभ्यर्थी जिन्होंने बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा दिया था वह काउंसलिंग के लिए योग्य है। BCECEB द्वारा Bihar ITI Counselling Schedule आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है। जल्दी से काउंसलिंग के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करें और चॉइस फिलिंग करवा ले तभी आपको अच्छे गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज में दाखिला मिल सकेगा।
कितने रैंक आने पर आपको बिहार आईटीआई के सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिलेगा इसकी पूरी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में प्रदान की है साथ ही आपको काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करना है इसकी भी प्रक्रिया बताइ है। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े आपको पूरी जानकारी मिलेगी। कई छात्र Bihar ITI Counselling Kab Hoga का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं
इस आर्टिकल में हमने आपको बिहार के प्रमुख आईटीआई कॉलेज के नाम भी बताएं हैं। आईटीआई काउंसलिंग से पहले आपको जिस विद्यालय में अपना एडमिशन करवाना है उसमें सबसे पहले चॉइस फिलिंग करना होता है तभी आपको आपका मनचाहा कॉलेज मिल पाएगा। सरकारी कॉलेज में आपको प्लेसमेंट की सुविधा प्रदान की जाती है।अब आइए हम लोग Bihar ITI Counselling Kab Hoga के बारे में जानते हैं
Bihar ITI Counselling Kab Hoga Important Documents
- बिहार आईटीआई एडमिट कार्ड
- बिहार आईटीआई रिजल्ट स्कोरकार्ड रैंक कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
Bihar ITI Counseling Top 10 Best College List
- Government Industrial Training Institute Bhagalpur
- Government Industrial Training Institute Mahkar
- Government ITI Navagachiya
- Government Industrial Training Institute Tetariya Gaya
- Industrial Training Institute Rohtas
- Government Industrial Training Institute Kahalgaon.
- Government Industrial Training Institute (GITI), Digha
- Industrial Training Institute Bihta, Danapur
- Government Industrial Training Institute Gaya
- Government Industrial Training Institute Bihar
Bihar ITI Counselling Process 2024 (Bihar ITI Counselling Kab Hoga)
बिहार आईटीआई रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार बिहार आईटीआई काउंसलिंग का इंतजार कर रहे हैं जिसकी तारीख भी अब सामने आ गई है। काउंसलिंग फॉर्म भरने मैं किसी प्रकार की त्रुटि न हो इसके लिए हमने आपको पूरी प्रक्रिया नीचे समझाइए है:
Bihar ITI Counselling Registration: रजिस्ट्रेशन और काउंसलिंग में चॉइस फिलिंग करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
Choice Filling College Selection: अब आपको अपने मन पसंदीदा कॉलेज के लिए चॉइस फिलिंग करनी है जिसमें आपको अपने कॉलेज का नाम और उपस्थित ट्रेड का चुनाव करना होगा।
ITI Seat allotment Result: इसके बाद की प्रक्रिया सीट अलॉटमेंट की है जहां कॉलेज योग्य उम्मीदवार का रैंक और मेरिट के आधार पर चुनाव करेगी ।
Fee Payment: अगर आपको आपका मनचाहा कॉलेज और सेट दोनों मिल जाती है तो आप आपको अपनी सीट को लॉक करने के लिए पेमेंट करना होगा। सीट या कॉलेज पसंद ना आने पर आप दूसरी किसी कॉलेज का चुनाव कर सकते हैं।
Document Verification: सब कुछ सही होने पर अब आपको अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अपने निर्धारित कॉलेज में जाकर करवाना होगा। याद रहे आपको अपने साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को लेकर जाना है। पर तो इस प्रकार अपने सफलतापूर्वक अपने मनचाही कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर लिया है।