ATM Se Paise Kaise Nikale :- नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी लोगों का हमारे इस नए आर्टिकल ATM Se Paise Kaise Nikale में। आज का समय बहुत ही टेक्निकल हो गया है। वर्तमान समय में नए नए टेक्नोलॉजी विकसित हो रहे हैं। आज हम आप लोगों को Bina ATM Ke ATM Se Paise Kaise Nikale के बारे में भी बतायेगे।
पहले के समय में पैसा निकालने के लिए या फिर पैसा भेजने के लिए लोगों को बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते थे और बैंकों में लाइन लगानी पड़ती थी। लेकिन वर्तमान समय में लोग ATM और UPI ID की मदद से पैसों का ट्रांजैक्शन करते हैं।
आज के समय में बहुत से लोगों के पास Debit Card और ATM Card रहता है। जिन्हे लोग क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड कहते हैं। लेकिन अभी भी ऐसे बहुत से लोग हैं। जिनको ATM का इस्तेमाल करना बिल्कुल भी नहीं आता।
दोस्तों यदि आप लोग भी ATM Se Paise Kaise Nikale के बारे में विस्तृत जानना चाहते हैं तो आप लोग आज के इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ें —
ATM Kya Hai? | एटीएम क्या है?
बहुत सारे लोग ऐसे होते है जिनको ये भी मालूम नहीं होता है कि ATM Kya Hai?, इसकी शुरुआत कब हुई थी, इसे किसने बनाया था, तो अब चिंता कि कोई बात नहीं है क्योंकि अब आपको इन सभी सवालों के जवाब मिलने वाले है, ATM एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है, जिसका फूल फॉर्म – Auromatic Teller Machine (ऑटोमेटिक टेलर मशीन) होता है।
इसका इस्तेमाल कर के आप बहुत ही आसानी से अपने ATM कार्ड से पैसे निकाल सकते है, ATM को सर्वप्रथम वर्ष 1967 में लंदन में रहने वाले बार्कलेज नामक व्यक्ति के द्वारा बनाया गया था, ATM कि शुरुआत भारत में वर्ष 1987 में एचएसबीसी बैंक के द्वारा किया गया था और अभी वर्तमान समय में यह हर एक गाँव और शहर में मौजूद है।
पहली बार एटीएम कार्ड कैसे यूज़ करें?
यदि आप पहलइ बार एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कैसे करें के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो नीचे दिए गए जानकारी को बहुत ही ध्यान से पढे ताकि आपसे कोई भी पॉइंट न छूटे, एटीएम से पहलइ बार पैसा निकलते समय आपको कुछ अहम बातों का ध्यान रखना होता है
जैसे कि – आप का एटीएम कार्ड जिस बैंक का है आपको सबसे पहले अपने कार्ड को ऐक्टवैट करने के लिए उसी बैंक के एटीएम में जाना चाहिए, जब भी आप एटीएम में अपने कार्ड को डालते है तो यह देखना जरूरी होता है कि चिप वाली साइड ऊपर कि तरफ रहे यानि कि आपको एटीएम को एटीएम मशीन में डालते समय कार्ड को सीधा रखना होता है, कार्ड को आप तब तक एटीएम मशीन से न निकले जब तक आपको एटीएम मशीन खुद कार्ड निकालने कि अनुमति न दे दे।
दोस्तों यदि आपको इसके बारे में और भी विस्तार से जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए स्टेप बी स्टेप गाइड को पढ़ के ATM Se Paise Kaise Nikale, ATM Se Paise Kaise Nikale Jaate Hain इसके बारे में जानकारी प्राप्त कार सकते है।
ATM Se Paise Kaise Nikale – ATM Se Paise Kaise Nikale Jaate Hain
किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डाले। अब अपनी भाषा चुने और स्क्रीन पर दिए गए ऑप्शन में से Withdrawl पर Tap करे। अब जितने पैसे निकालने है वो वो अकाउंट लिखे और अपना एटीएम पिन एंटर कर दे। बस आपको नीचे ट्रे से आपके पैसे मिल जाएंगे।
क्यों है ना आसान लेकिन कुछ लोगो को इसमें बहुत confusion और डर रहता है की कही वो कुछ गलत बटन ना दबा दे या कुछ गलत ना कर दे।
एटीएम से पैसे निकालने में डरने या नर्वस होने जिसे कुछ नहीं है ये बस एक मशीन है जिसमे आपको कुछ बटन्स दबा कर पैसे निकालने होते है।
ATM Se Paise Kaise Nikale Jaate Hain
किसी भी एटीएम से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको एटीएम कार्ड के साथ एटीएम मशीन पर जाना होता है। Step: 2 अब सबसे पहले एटीएम मशीन में जहां पर एटीएम कार्ड डालते हैं उसमें एटीएम कार्ड को डालना है ध्यान रहे की एटीएम कार्ड में जिस तरफ चिप लगी होती है उसे आगे की ओर चिप को ऊपर की तरफ रखकर डालना है। ध्यान दें !
SBI ATM Se Paise Kaise Nikale
Step 1: Insert Your Card
सबसे पहले एसबीआई एटीएम मशीन में जाए और अपना ATM कार्ड मशीन में डाले।
Step 2: Enter Your PIN
उसके बाद मशीन आपसे आपका ATM Pin मांगेगा आप अपना पिन इंटर करे।
Step 3: Request a Transaction
अब आपके सामने Transactions ऑप्शन दिखाई देगा। जैसे Fast Cash, Withdrawal, Balance Enquiry आपको इन ऑप्शन में से Withdrawal ऑप्शन को select करना है।
Step 4: Select Account type
अब आपको अपना अकाउंट टाइप सिलेक्ट करना होगा। अगर आपका सेविंग अकाउंट है तो Saving Account ऑप्शन को सिलेक्ट करे। अन्यथा आप करेंट अकाउंट सिलेक्ट करे।
Step 5: Enter Amount
अब स्क्रीन पर Please Enter Amount लिखा हुआ दिखाई देगा, आप जितना पैसा एटीएम से निकलना चाहते है वह अमाउंट इंटर करे जैसे 2000
Step 6: Select Yes
अब Amount enter करने के बाद एटीएम मशीन स्क्रीन पर आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे Press If Yes, Press If No इसका मतलब है कि जो Amount आपने इंटर किया है क्या वह सही है? आप यहां Yes ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
Step 7: Transaction In Processing
अब एटीएम स्क्रीन पर आपको Your Transaction Being Process का ऑप्शन दिखाई देगा। प्रोसेसिंग जैसे ही पूरा होगा एटीएम मशीन से पैसा बाहर आ जायेगा।
Also Read :- Airtel Ka Number Kaise Nikale | 4+ Airtel Number Check Code
PNB ATM Se Paise Kaise Nikale
Step 1: सबसे पहले आप अपने नजदीकी PNB एटीएम मशीन में जाये।
Step 2: अब आप अपना एटीएम कार्ड मशीन में डाले।
Step 3: अब आप एटीएम मशीन में भाषा को सिलेक्ट करे उदाहरण के लिए English
Step 4: भाषा सेलेक्ट करने के बाद मशीन आपसे आपका एटीएम Pin इंटर करने को कहेगा, आप अपना एटीएम पिन इंटर करे।
Step 5: ATM Pin enter करने के बाद अगले स्टेप में आपको Cash withdrawal ऑप्शन दिखाई देगा आप उसपर क्लिक करे
Step 6: अब आपको अपना बैंक टाइप सेलेक्ट करना है। जैसे Saving account या Current Account, अगर आपको अपना अकाउंट टाइप पता नही है तो आप पासबुक पर अपना अकाउंट टाइप चेक कर सकते है।
Step 7: अब आपके सामने Please enter amount का option आएगा, यहा आप एटीएम से जितना पैसा निकालना चाहते है उसे इंटर करके Yes बटन को प्रेस करे
Step 8: अब आपको “Your transaction is being process, please wait” का ऑप्शन दिखाई देगा। जैसे ही प्रोसेसिंग पूरा होगा एटीएम मशीन से पैसा बाहर निकल जायेगा।
Also Read :- Jio Ka Number Kaise Nikale | इन 5+ तरीकों से निकाले अपना Jio नंबर
UNION ATM Se Paise Kaise Nikale
यदि आप लोगों के पास New Union Bank का ATM Card है तो ऐसे में आप लोग सबसे पहले Union ATM PIN को जेनरेट करें, उसके बाद UNION ATM Se Paise Kaise Nikale के बारे में सोचे और फिर पैसे निकलने का कोशिश करें –
आप लोगों को ऊपर आर्टिकल में ही ATM PIN को जेनरेट करने के तरीके के बारे में बताया गया है। अब आइए हम लोग जानते है कि UNION ATM Se Paise Kaise Nikale
- सर्वप्रथम आप लोग यूनियन एटीएम पिन को जेनरेट करें –
- यूनियन एटीएम पिन को जनरेट करने के लिए आप लोगों को यूनियन बैंक के एटीएम पर जाना होगा।
- जब यूनियन एटीएम पिन जेनरेट हो जाए। उसके बाद आप लोग यूनियन एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं।
- पैसा निकालने के लिए आप लोगों को नजदीकी यूनियन बैंक के एटीएम पर जाना होगा।
- इसके बाद आप लोगों को ATM Card को एटीएम मशीन में लगाना होगा।
- अब आपको “एटीएम पैसे निकाले” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जितना पैसा आप लोग निकालना चाहते हैं उतना अमाउंट आपको enter करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने Your transaction is being process दिखाई देगा।
- प्रोसेस पूरा होते ही आपके द्वारा दर्ज किया गया अकाउंट बाहर निकल जाएगा।
यदि आप लोग और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप लोग UNION ATM Se Paise Kaise Nikale वाले विडिओ को देखें
BOI ATM Se Paise Kaise Nikale
यदि आप लोग BOI ATM से पैसा निकलना चाहते हैं तो आप लोग नीचे दिए गए वीडियो के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि BOI ATM Se Paise Kaise Nikale –
HDFC ATM Se Paise Kaise Nikale
यदि आप लोग HDFC ATM से पैसा निकालना चाहते हैं तो आप लोग नीचे दिए गए वीडियो के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि HDFC ATM Se Paise Kaise Nikale
Canara ATM Se Paise Kaise Nikale
यदि आप लोग Kanara ATM से पैसा निकालना चाहते हैं तो आप लोग नीचे दिए गए वीडियो के लिंक के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि Kanara ATM Se Paise Kaise Nikale
Also Read :- सॉफ्टवेयर क्या है – सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते है [2024]
UCO ATM Se Paise Kaise Nikale
यदि आप लोगों के पास UCO ATM है और आप लोग ATM से पैसा निकालने के बारे में नहीं जानते हैं तो आप लोग नीचे दिए गए वीडियो के लिंक के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि UCO ATM Se Paise Kaise Nikale
Central ATM Se Paise Kaise Nikale
यदि आप लोगों के पास Central ATM है और आप लोग सेंट्रल एटीएम से पैसा निकालना नहीं जानते हैं तो आप लोग नीचे दिए गए वीडियो के लिंक के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि Central ATM Se Paise Kaise Nikale
BOB ATM Se Paise Kaise Nikale
यदि आप लोग BOB के ग्राहक हैं और आप लोगों को BOB ATM से पैसा निकालना नहीं आता है तो आप लोग नीचे दिए गए वीडियो के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि BOB ATM Se Paise Kaise Nikale
ATM Se Paise Kaise Nikale: FAQ’s –
Q. ATM Se Paise Kaise Nikale Jaate Hain?
इसके लिए आप लोगों को किसी भी एटीएम मशीन मे प्रवेश करना होगा, साथ मे अपने ATM कार्ड को जरूर लेकर जाना होगा। अब आपको ATM कार्ड को मशीन मे डालना होगा। इसके बाद भाषा का चाअपने हिसाब से भाषा चयन करे, इसके बाद pin Enter करे, withdraw ऑप्शन पर क्लिक करे, amount डाले, correct बटन पर क्लिक करे. आपका पैसा निकल जायेगा।
Q : क्या एटीएम मशीन से ₹500 से कम निकाल सकते हैं?
देखिए यह डिपेंड करता है कि उस एटीएम मशीन में ₹500 का नोट है या नहीं यदि है तो निकाल सकता हैं मगर ऐसे कई खाता धारक होंगे जो ₹500 से कम निकालना चाहते है तो मैं आपको बता दूं कि लास्ट आप ₹200 का नोट निकाल सकते हैं इससे कम नहीं निकाल सकते हैं।
Q : एटीएम कार्ड से कितना बार पैसा निकाल सकते है?
आपको बता दूं कि एटीएम मशीन से आप अपने हिसाब से जितना चाहें उतना बार निकाल सकते हैं लेकिन यदि आप 3 से 5 बार इससे अधिक बार transaction करते हैं तो एटीएम मशीन आपके खाते से राशि चार्ज के रूप में कटेगी. यानी अगर आप 5 से अधिक बार किसी भी एटीएम मशीन से पैसा निकालते हैं तो अगले लेनदेन पर एटीएम चार्ज लगेगा
Q. एटीएम से पैसे निकालते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
एटीएम से पैसे निकालते समय आपको कुछ अहम बातों का ध्यान रखना होता है जैसे कि आप का एटीएम कार्ड जिस बैंक का है आपको सबसे पहले अपने कार्ड को ऐक्टवैट करने के लिए उसी बैंक के एटीएम में जाना चाहिए, जब भी आप एटीएम में अपने कार्ड को डालते है तो यह देखना जरूरी होता है कि चिप वाली साइड ऊपर कि तरफ रहे यानि कि आपको एटीएम को एटीएम मशीन में डालते समय कार्ड को सीधा रखना होता है, कार्ड को आप तब तक एटीएम मशीन से न निकले जब तक आपको एटीएम मशीन खुद कार्ड निकालने कि अनुमति न दे दे।
Q. आप अपने बैंक के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किस बैंक के एटीएम मशीन से कर सकते हैं?
आप अपने बैंक के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल शुरुआत में अपने उसी बैंक के एटीएम में कर सकते है, उसके आबाद आप अपने बैंक के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किसी भी बैंक के एटीएम मशीन में बहुत ही आसानी से कर सकते है और पैसे निकाल सकते है।