IRCTC User ID Kaise Banaye :- IRCTC यानी कि भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा ई-टिकटिंग सेवा शुरू किया गया है जिसके माध्यम से आप लोग घर बैठे ही online train ticket book कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप लोगों को IRCTC Kya Hai, IRCTC User ID Kya Hai, IRCTC User ID Kaise Banaye और IRCTC Full Form In Hindi इत्यादि के बारे में बताने वाले हैं।
अब आप लोगों को train ticket booking के लिए किसी टिकेट बुकिंग शॉप या स्टेशन पर लाइन लगाने की आवशयकता नहीं है। IRCTC पर ऑनलाइन टिकेट बुकिंग करने से पहले आप लोगों को IRCTC की Official Website पर IRCTC account या फिर IRCTC User ID बनाने की आवश्यकता होती है।
IRCTC क्या है? ( IRCTC Kya Hai? )
दोस्तों IRCTC भारतीय रेलवे की एक शाखा है। IRCTC का काम भारतीय रेलवे के यात्रियों के लिए पर्यटन, कैटरिंग और ऑनलाइन टिकटिंग सेवा का संचालन करना होता है।
IRCTC के जरिए आप लोग घर बैठे ही ऑनलाइन टिकेट बुकिंग सेवा का लाभ उठा सकते हैं। IRCTC पूरे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Online Ticket Booking का प्लेटफार्म है। यह सेवा इंडियन गवर्नमेंट के अंतर्गत आता है।
IRCTC फुल फॉर्म इन हिन्दी क्या होता है? (IRCTC Full Form In Hindi)
दोस्तों IRCTC का पूरा नाम अर्थात् IRCTC Full Form In English = “Indian Railway Catering And Tourism Corporation” होता है। IRCTC Full Form In Hindi = भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम” होता है।
IRCTC भारतीय रेलवे का एक main branch होता है। जो सभी रेल यात्रियों को पर्यटन, ऑनलाइन टिकेट बुकिंग सेवा और खाने-पीने की व्यवस्था को हैंडल करता है।
IRCTC User ID क्या है? (What Is IRCTC User ID?)
यदि आप लोग घर बैठे ही ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप लोगों का IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक IRCTC Account होना चाहिए। यह IRCTC User Id या फिर IRCTC Account एक फ्री सर्विस है। जिसको बनाने में कोई Charge (लागत) नहीं लगता है।
टिकेट के साथ ही साथ IRCTC आप लोगों को किसी भी ट्रेन के स्थिति के बारे में जानकारी देता है कि सीट खाली है या फिर नहीं खाली है। इसके साथ ही साथ IRCTC आप लोगों को ट्रेन के रनिंग स्टेटस की भी जानकारी देता है। IRCTC की सभी सेवाएं (FREE) निः शुल्क है।
जब आप लोग IRCTC के माध्यम से टिकेट बुुक करते हैं तो आप लोगों से मात्र टिकेट का ही चार्ज लिया जाता है और आप लोगों को कोई अन्य चार्ज या फिर टैक्स नहीं देना होता है।
Also Read :- Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale | ऐसे निकले आधार कार्ड से पैसे 2024
IRCTC User ID कैसे बनाएं (IRCTC User ID Kaise Banaye)
यदि आप लोग IRCTC User ID Kaise Banaye के बारे में विस्तृत में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप लोग नीचे बताए गए कुछ स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें –
- सबसे पहले आप लोगों को IRCTC के official website पर जाना है।
- अब आप लोगों को Register के विकल्प पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आप लोगों के सामने कुछ डिटेल आएंगे। जिसको आप लोगों को अच्छी तरह से भरना होगा।
- Basic Details
- Personal Details
- Address
1. Basic Details में आप लोगों को सबसे पहले User Name डालना है। इसके बाद आप लोगों को एक Password Enter करना है। फिर Confirm Password Enter करना है।
इसके बाद Security Question को चुनना होता है। क्योंकि यदि आप लोग पासवर्ड भूल जाते हैं तो recover करने के लिए Security Question का Answer डालना होता है और फिर Perfect Language का चुनाव करना होता है।
2. Personal Details में आप लोगों को Name, ‘Middle Name’ और फिर ‘Last Name’ enter करना होता है। इसके बाद Select Occupation करके Date of Birth सेलेक्ट करना होता है।
अब आप लोगों को Married’ और ‘Unmarried’ का चयन करना होता है और फिर Country का। इसके बाद Gender को चुनकर Email ID डालना होता है।
इसके बाद आप लोगों को Mobile No दर्ज करके Nationality का चुनाव करना होता है।
3. Address में आप लोगों को Flat/Door/Block No. & Street/Lane दर्ज करना होता है। इस बाद Area/Locality को enter करना होता है। फिर Pin Code डालने के बाद state को सेलेक्ट करना होता है फिर City को चुनना होता है और फिर अंत में एक Post Office को सेलेक्ट करना होता है।
- उपरोक्त प्रक्रिया को करने के बाद आप लोगों को Have read and agree with the Term and Conditions पर क्लिक करना होता है।
- अब आप लोगों को Submit करने के लिए Register के विकल्प पर क्लिक करना है। जिसके बाद आप लोगों को successfully का massage आ जाएगा।
IRCTC Account कैसे बनाएं? (IRCTC Account Kaise Banaye)
आप लोग IRCTC Account को बहुत आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए आप लोगों के पास एक Active mobile number और एक Active Email ID होना जरुरी है। इसके साथ ही साथ आप लोगों के पास एक Smart Phone/ laptop/ PC और Internet Connection होना बहुत ही अनिवार्य है।
- सर्वप्रथम आप लोग अपने Smart Phone में कोई एक Browser ओपन कर लें।
- इसके बाद आप लोग IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब आप लोगों को Login के विकल्प पर Click करना है।
- इसके बाद आप लोगों को Register का ऑप्शन दिखाई देगा।
- आप लोग Direct Register Page का इस्तेमाल करके लॉगइन कर सकते हैं।
- इसके बाद आप लोगों का अकाउंट बन जाएगा।
IRCTC Helpline Number– IRCTC User ID Kaise Banaye
यदि आप लोग IRCTC से संबंधित और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप लोग IRCTC के कस्टमर केयर नंबर 07556610661 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस दौरान यदि आप लोगों को कोई शिकायत करना है या फिर अपनी समस्या का समाधान करना है तो आप लोग 1800-110-139 पर कॉल करके पूछ सकते हैं।
Also Read :- Height Kaise Badhaye | 10+ जल्दी हाइट बढ़ाने के तरीके
IRCTC User ID Example – IRCTC User ID Kaise Banaye
IRCTC ID वह आईडी होता है जिससे आप लोग IRCTC Account में लॉगिन करते हैं। यह ID 3 करेक्टर से 10 केरेक्टर के बीच होता है।
जिसे enter करने के बाद आप लोगों को चेक करना पड़ता है कि दर्ज किया गया IRCTC User ID उपलब्ध है या फिर नहीं।
उदाहरण के लिए आप लोग मान लीजिए कि आपका नाम आनन्द पटेल है और आपको IRCTC User ID इस प्रकार दर्ज करना है जैसे :- Appatel, Anandptel, Papatel इत्यादि।
IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुक करने के फायदे
यदि आप लोग IRCTC से टिकट बुक करते हैं तो इसमें आप लोगों का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसमें आप लोगों का समय बच जाता है। इसके साथ ही साथ ऑफलाइन आईआरसीटीसी टिकट बुक करने की समस्या से छुटकारा मिल जाता है।
आप लोग ऑनलाइन माध्यम से आईआरसीटीसी टिकट को कुछ मिनटों में बुक कर सकते हैं। कहीं भी,किसी भी वक़्त आप लोग आईआरसीटीसी के कन्फर्म टिकट को बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम जैसे- Net Banking, Paytm इत्यादि।
IRCTC Ke Agent Kaise Bane
यदि आप लोग रेलवे के साथ काम करना चाहते हैं तो आप लोगों के लिए IRCTC Agent एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके लिए सर्वप्रथम इसके लोगों को रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेकर उसमें Name, Mobile Number, Email ID, PAN Card Number, Shop / Business Name/ Business Address, City, Pincode, State इत्यादि के जानकारियों को आप लोगों को enter करना होगा।
IRCTC Agent के रजिस्ट्रेशन के लिए आप लोगों को रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर ₹30,000 रुपए जमा करना होता है। जिसमें से ₹20000 रूपए सिक्योरिटी के रूप में जमा होता है जो बाद में आप लोगों को दे दिया जाता है।
Also Read :- सॉफ्टवेयर क्या है – सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते है [2024]
IRCTC User ID Kaise Banaye: FAQ’s
Q. आईआरसीटीसी का मालिक कौन है?
IRCTC का मालिक भारतीय रेल मंत्रालय है।
Q. क्या आईआरसीटीसी अकाउंट फ्री है?
जी हाँ, आप लोग भी IRCTC पर अपने अकाउंट को फ्री में बना सकता है।
Q. क्या कोई व्यक्ति रात में भी आईआरसीटीसी से टिकट बुक कर सकता है?
हाँ, दोस्तों कोई भी व्यक्ति कभी भी या किसी भी समय पर IRCTC से ट्रैन टिकट बुक कर सकता है।
Conclusion (IRCTC User ID Kaise Banaye)
दोस्तों हम आशा करते हैं कि आप लोगों को आज का यह आर्टिकल (IRCTC User ID Kaise Banaye) समझ में आया होगा। यदि समझ में आया हो तो आप लोग इस पोस्ट को अपने दोस्तों के पास शेयर कर दें।
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप लोगों को IRCTC Kya Hai, IRCTC User ID Kya Hai, IRCTC User ID Kaise Banaye और IRCTC Full Form In Hindi इत्यादि के बारे में विस्तृत में जानकारी दिए हैं।
यदि अभी भी आप लोगों के पास इस टॉपिक (IRCTC User ID Kaise Banaye) से जुड़ा हुआ कोई प्रश्न या सवाल है तो आप लोग कमेंट करके पूछ सकते हैं।